मामूली नोंकझोंक के बाद टैक्सी चालक पर रॉपी से हमला
पेट में लगा घाव, हत्या प्रयास में केस दर्ज
जोधपुर, शहर के एयरपोर्ट रोड टैक्सी स्टेण्ड के पास में मामूली नोंकझोंक के बाद एक वृद्ध ने टैक्सी चालक पर रोपी से हमला किया। जिससे टैक्सी चालक के पेट में घाव लग गया। घायल के पिता की तरफ से हत्या प्रयास में केस दर्ज करवाया गया है। पुलिस अब इसमें तफ्तीश कर रही है।
रातानाडा थाने के एएसआई कालूसिंह ने बताया कि घटना के संंबंध में पांच बत्ती सांसी कॉलोनी निवासी मोतीराम पुत्र जोगाराम सांसी की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि 6 नंवबर की सुबह उसका पुत्र 35 साल का विनोद टैक्सी लेकर एयरपोर्ट रोड टैक्सी स्टेण्ड पर गया था। तब वहां कैलाश नगर एयरपोर्ट रोड निवासी 62 साल के ज्योति सरदार ने उसके पुत्र विनोद पर रॉपी से हमला किया। जिससे उसकी पेट में घाव लग गया। उसे मथुरादास माथुर अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती करवाया गया है।
एएसआई कालूसिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया कि विनोद और उसके दो साथी टैक्सी में बैठे शराब पी रहे थे। पास में ही एक मोची की दुकान है जहां पर ज्योति सरदार भी हमेशा की तरह बैठा था। ज्योति सरदार अपना टूटा हुआ मोबाइल मोची के पास में चिपका रहा था। इस बीच विनोद व साथ वालों ने ज्योति सरदार को छेड़ा और लकड़ी फेंकने लगे थे। तब सरदार ने समझाया था। इस बात को लेकर इनके बीच नोंकझोंक हुई और विवाद बढ़ गया। मारपीट होने लगी तब विनोद ने सरदार के पीठ के पीछे से काट लिया। इस पर सरदार के हाथ वक्त घटना रॉपी थी जो उसने विनोद में पेट में डाल दी। जिससे विनोद घायल हो गया। सरदार को फिलहाल गिरफ्तार नहीं किया गया है। अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews