जोधपुर, अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा दिल्ली के राष्ट्रीय प्रधान नेमीचंद जांगिड़ के निधन पर कचहरी परिसर स्थित विश्वकर्मा चैंबर में जांगिड़ अधिवक्ता संघ सहित अन्य सभी अधिवक्ताओं व समाज के प्रभुत्वजनों ने पुष्प और अन्न अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
एडवोकेट भारत भूषण शर्मा ने बताया कि नेमीचंद जांगिड़ का जोधपुर के अधिवक्ताओं से अत्यधिक प्रेम और स्नेह था जिसके चलते राष्ट्रीय प्रधान बनने के पश्चात तीन बार अधिवक्ताओं से रूबरू हुए। उन्होंने राष्ट्रीय विधि मंच बनाया जिसके तहत अलग- अलग राज्यों में भी प्रादेशिक विधि मंच का गठन किया।
श्रद्धांजलि सभा में संघ के अध्यक्ष रामसुख शर्मा, कोर कमेटी के नरेश दम्मीवाल, उप प्रधान हरीश जांगिड़, संगठन मंत्री पुखराज पलोल, प्रचार मंत्री महेश मांकड़, विनोद जांगिड़, खींवराज फौजी सहित अधिवक्ता दुर्गेश शर्मा, दिनेश शर्मा,
हरीश जांगिड़, राकेश शर्मा, प्रमोद जांगिड़, मुकेश जांगिड़, भूराराम जांगिड़, रामदेव जांगिड़, मोहम्मद महफूज, फिरोज खान, जहीर अब्बास, उमेद अली मेहर, मोहम्मद अल्ताफ, पंकज सिंघवी, ओमप्रकाश सोनी, राजसा जांगिड़,
भरत सिंह गहलोत, लक्ष्मी नारायण सिसोदिया, रामचंद्र शर्मा, लक्ष्मीकांत शर्मा, गोविंदराम पाटवा, रामदीन दुगेश्वर, मोहनलाल सुथार, हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष नाथू सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष रतनाराम ठोलिया, महासचिव दर्शनराम चौधरी आदि ने विश्वकर्मा चेंबर में उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
https://doordrishtinews.com/the-owner-gave-the-last-farewell-to-the-cow-in-a-different-way/jodhpur/