जोधपुर, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में जुलाई 2021 के लिए प्रवेश प्रारंभ कर दिया गया है। इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय जोधपुर के निदेशक डॉ अजय वर्धन आचार्य ने बताया कि इग्नू मुख्यालय नई दिल्ली ने नोटिस जारी कर जुलाई 2021 के लिए प्रवेश प्रारंभ कर दिया है।

जिसके तहत इच्छुक विद्यार्थी स्नातक कला, वाणिज्य, विज्ञान, पुस्तकालय एवं सूचना प्रौद्दोगिकी, अपराधिक न्याय में स्नातकोत्तर डिप्लमा, शैक्षिक प्रबंध एवं प्रशासन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा, पर्यावरण एवं सत्तत विकास में स्नातकोत्तर डिप्लमा, शैक्षिक प्रौद्योगिकी में स्नातकोत्तर डिप्लोमा, खाद्य सुरक्षा एवं गुणवत्ता प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा,

उच्च शिक्षा में स्नातकोत्तर डिप्लोमा, बौद्धिक संपदा अधिकारी में स्नातकोत्तर डिप्लमा, सूचना सुरक्षा में स्नातकोत्तर डिप्लोमा, अनुवाद में स्नातोत्तर डिप्लोमा, शहरी नियोजन एवं विकास में स्नातकोत्तर डिप्लोमा, एचआईवी एवं परिवार शिक्षा में डिप्लोमा, अंग्रेजी में सरजनात्मक लेखन में डिप्लोमा, पैरा लिगल प्रेक्टिस में डिप्लोमा, उर्दू में डिप्लोमा,

एचआईवी एवं परिवार शिक्षा में प्रमाण पत्र, उपभोकता संरक्षण में प्रमाण पत्र, स्वास्थ्य देखभाल एवं अपशिष्ट प्रबंधन में प्रमाण पत्र, गैर सरकारी संगठनों प्रबंधन में प्रमाण पत्र, जैविक खेती से प्रमाण पत्र, प्राथमिक विद्यालय गणित शिक्षण में प्रमाण पत्र, उर्दू में प्रमाण पत्र, जल संचयन एवं प्रबंधन में प्रमाण पत्र समेत अन्य मास्टर,बैचलर,डिप्लोमा,पीजी डिप्लोमा प्रमाण पत्र जैसे अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकेंगे।

इग्नू क्षेत्रीय केंद्र जोधपुर में जुलाई 2021 में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थी इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाकर https://ignouadmission.samarth.edu.in/ पर प्रवेश ले सकेंगे।

इग्नू द्वारा जुलाई 2021 के लिए 16 ऑनलाइन मोड पाठ्यक्रम भी संचालित किये गए हैं, जिनमे हिंदी में स्नातकोत्तर, गाँधी एव शांति अध्ययन में स्नातकोत्तर, अनुवाद में स्नातकोत्तर, पर्यटन में स्नातक, पुस्तकालय अध्ययन में स्नातक, गाँधी एव शांति अध्ययन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा, गाँधी एवं शांति अध्ययन में स्नातकोत्तर प्रमाणपत्र, एग्रीकल्चर पॉलिसी में स्नातकोत्तर प्रमाणपत्र,

Check deal’s before it’s over 👆

पर्यटन में डिप्लोमा, सूचना प्रौद्योगिकी में प्रमाणपत्र, पुस्तकालय अध्ययन में प्रमाण पत्र, ग्रामीण अध्ययन में प्रमाण पत्र, अरेबिक भाषा में प्रमाण पत्र, रशियन भाषा में प्रमाण पत्र, पर्यटन में प्रमाण पत्र, शांति अध्ययन और संघर्ष प्रबंधन में प्रमाण पत्र में जिसके द्वारा विधार्थी प्रवेश लेकर ऑनलाइन शिक्षा से जुड़ सकता है।

इन विधार्थियों को विधार्थी सहायता सेवाएं ऑनलाइन ही उपलब्ध करवाई जाएगी। इन विधार्थियों के सत्रीय कार्य एवं परीक्षाएं भी ऑनलाइन द्वारा ही करवाए जाएगी। विधार्थी इग्नू के 16 ऑनलाइन पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए https://ignouiop.samarth.edu.in पर जाकर प्रवेश ले सकते हैं।

>>> रिकॉर्ड राजस्व अर्जित करने पर नगर निगम दक्षिण की राजस्व टीम का सम्मान