भीलवाड़ा में पत्थर की खदान में हुई घटना पर बोले केंद्रीय जलशक्ति मंत्री

जयपुर, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भीलवाड़ा में पत्थर की खदान में हुई घटना को लेकर राजस्थान सरकार और प्रशासन को घेरा है। शेखावत ने कहा कि प्रशासन मूक बना रहता है क्योंकि सरकार खनन माफिया के पीछे है।

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने बयान जारी कर कहा कि राजस्थान में खनन माफिया के गरीबों पर कम अत्याचार नहीं थे कि अब उसने उनकी जान भी लेनी शुरू कर दी है। भीलवाड़ा जिले के लाछुड़ा गांव में पत्थर की खदान के ढहने से 3 महिलाओं सहित 7 श्रमिकों की मौत सरासर प्रशासन की अनदेखी का नतीजा है। उन्होंने दो टूक कहा कि प्रशासन मूक बना रहता है, क्योंकि सरकार खनन माफिया के पीछे है। इन मौतों के साथ एक बड़ा सवाल है कि इतनी बड़ी अवैध खदान संचालित कैसे हो रही थी?

शेखावत ने कहा कि खनन विभाग के जिम्मेदारों पर जब तक कड़ी कार्रवाई नहीं होगी, ऐसी जानलेवा घटनाओं का रुकना मुश्किल है।