नशा मनुष्य को मस्तिष्क और वित्त दोनों से अपाहिज बनता है-खांगटा
- स्काउट गाइड अभिरुचि शिविर में धूम्रपान निषेध रैली से नशा मुक्त समाज का संदेश
जोधपुर(डीडीन्यूज),नशा मनुष्य को मस्तिष्क और वित्त दोनों से अपाहिज बनता है-खांगटा। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला जोधपुर की ओर से आयोजित अभिरुचि केंद्र में उपस्थित 357 संभागियों को आज विश्व धूम्रपान निषेध दिवस पर नशा मुक्ति शपथ दिलवाई।
इस अवसर पर समाज सेवी हनुमान सिंह खांगटा ने कहा कि नशा व्यक्ति को न केवल शारीरिक और मानसिक रूप से शिथिल बनाता है बल्कि वित्तीय दृष्टि से भी नुकसानदेह है।संगठन के जिला उपाध्यक्ष चनण सिंह इंदा, जिला सचिव डॉ बीएल जाखड़, प्रधानाचार्य चंद्रशेखर दवे,सहायक राज्य संगठन आयुक्त छतर सिंह पीडीयार सहित अनेक लोगों की उपस्थिति में नशा निषेध रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
चारण समाज की ऐतिहासिक पहल बेटियों के लिए 4 करोड़ की भूमि दान
स्काउट गाइड जिला कार्यालय द्वारा आयोजित अभिरुचि केंद्र में स्केचिंग,ब्यूटी पार्लर,केश कला,स्पोकन इंग्लिश,वेस्टर्न डांस,राजस्थानी नृत्य चित्रकला,लाठी संचलन,स्केटिंग,योग सहित अन्य कलाओं के समूह का भी मेहमानों ने अवलोकन किया। पाली जिला संगठन आयुक्त निशु कंवर,शिविर प्रभारी रेणु जैसल,प्रकाश शर्मा,अविचल पारीक ने शिविर में संचालित गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की।