बिना अनुमति रोड कटिंग करने पर हुई कार्यवाही

जोधपुर, नगर निगम की बिना अनुमति के रोड कटिंग कर केबल डालने के मामले में निगम ने मोबाइल कंपनी को नोटिस जारी करने व मौके से सामान जप्त करने की कार्रवाई की है। नगर निगम (दक्षिण) आयुक्त डॉ अमित यादव ने बताया कि प्रतापनगर स्थित नगर निगम कार्यालय के सामने एयरटेल मोबाइल कंपनी की ओर से केबल डालने का कार्य किया जा रहा था।

मौके पर उपस्थित अधिकारियों से रोड कटिंग की अनुमति मांगी जाने पर उन्होंने कोई भी अनुमति नहीं दिखाई। बिना अनुमति के रोड कटिंग कार्य करना पाए जाने पर मुख्य सफाई निरीक्षक रमेश गिरी की टीम ने रोड कटिंग के कार्य को रोकते हुए मौके से सामान जब्त करने की कार्रवाई की। आयुक्त यादव ने बताया कि इस संबंध में एयरटेल कंपनी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। बिना अनुमति रोड कटिंग कार्य करना पाए जाने पर उनके विरुद्ध नियमानुसार जुर्माना लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

Similar Posts