Doordrishti News Logo

370 चालकों के खिलाफ कार्रवाई

  • पुलिस की ए श्रेणी नाकाबंदी
  • 1972 चालकों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),370 चालकों के खिलाफ कार्रवाई। कमिश्नरेट में रविवार को दोपहर 1 से 5 बजे तक ए श्रेणी नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की जांच की गई। अलग-अलग जगहों पर टीमें बनाकर पुलिस ने 370 चालकों के खिलाफ एमवी एक्ट में भी कार्रवाई की। 1972 नागरिकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर सुरक्षित ड्राइविंग के लिए जागरूक किया।

पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश के निर्देश पर डीसीपी (पूर्व) शाहीन सी और डीसीपी (पश्चिम) विनीत कुमार बंसल के नेतृत्व में सभी एडीसीपी और एसीपी स्तर के अधिकारियों के सुपरविजन में कमिश्नरेट के सभी थानाधिकारियों ने बैरिकेडिंग कर नाकाबंदी की। इसमें अपने-अपने क्षेत्र में थानों की पुलिस ने प्रदेश भर में 4 से 18 नवंबर तक 15 दिवसीय चलाए जा रहे अभियान के तहत एमवी एक्ट में अलग-अलग कार्रवाई की। जिसमें शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 18 चालकों के खिलाफ 185 एमवी एक्ट में कार्रवाई की।

साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस का संचालन आंशिक रद्द

97 चालक गलत दिशा में गाड़ी चलाते मिले
तेज गति व लापरवाही से चलाने वाले 23 चालकों के चालान बनाए। गलत दिशा में वाहन चलाने वाले 97 चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। बिना नंबर प्लेट गाड़ी चलाने वाले 79, बिना रिफ्लेक्टर गाड़ी चलाने वाले 109 और खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने वाले 44 चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान 1972 लोगों को यातायात नियमों और सुरक्षित ड्राइविंग के लिए जागरूक किया गया।

Related posts: