accused-who-robbed-one-lakh-from-bstc-student-arrested-with-illegal-weapon

बीएसटीसी छात्र से एक लाख लूटने वाला आरोपी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार

जोधपुर,शहर की बासनी पुलिस ने सोमवार को तनावड़ा के पास में एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से पिस्टल,दो मैगजीन एवं चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी चार दिन पहले बीएसटीसी छात्र से एक लाख लूटने में शरीक था। उसके एक साथी को दो दिन पहले ही गिरफ्तार किया गया था।

थानाधिकारी पाना चौधरी ने बताया कि शाम को मुखबिरी सूचना मिली कि तनावड़ा के पास में खड़े युवक के पास में अवैध हथियार हो सकता है। इस पर पुलिस की टीम का गठन कर वहां भेजा गया। पुलिस ने संदिग्ध युवक को पकड़ा और तलाशी में एक पिस्टल, दो मैगजीन एवं चार जिंदा कारतूस बरामद किए। आरोपी विष्णुनगर लूणावास खारा निवासी मनीष पुत्र हनुमानराम खोखर को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी चार दिन पहले जयपुर के बीएसटीसी छात्र से चाकू से हमला कर एक लाख रूपए लूट कर ले गया था। उसके एक साथी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भिजवाया गया है।
एक लाख के चार लाख करने का झांसा देकर लूट को अंजाम दिया गया था। पुलिस की टीम में एसआई नरेश शर्मा, एएसआई मुकेश कुमार, हैडकांस्टेबल बाबूलाल आदि शामिल थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews