मंडोर पुलिस चौकी के पीछे युवक को चाकू मारने का आरोप

जोधपुर,मंडोर पुलिस चौकी के पीछे युवक को चाकू मारने का आरोप।शहर के मंडोर पुलिस चौकी के पीछे फूलबाग बस्ती में मंगलवार की रात को एक युवक को चाकू मार दिया गया जिससे वह जख्मी हो गया। देर रात तक इस बारे में प्रकरण दर्ज नहीं हुआ था। घायल युवक को एमजीएच में भर्ती करवाया गया।

यह भी पढ़ें – शेयर कारोबारी को तेल व शक्कर लगाकर जिंदा जलाने का प्रयास

जानकारी के अनुसार मंडोर पुलिस चौकी के पीछे फूलबाग बस्ती में मंगलवार की रात में एक युवक चाकू के वार से घायल हो गया। उसकी पीठ एवं जांघ में चाकू के घाव लगे है। इस बारे में फिलहाल मामला दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस ने हमला किसी नुकीली चीज से होना बताया है। रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews