जोधपुर, कमिश्ररेट की उदयमंदिर पुलिस ने शुक्रवार को शादी का झांसा दे यौन शोषण करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी राजेश यादव ने बताया कि एक युवती ने थाने में पहुंच रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि उसकी माता का निधन 12 साल पहले व पिता का चार साल पहले हो गया था। तीन साल पहले उसकी सोशल मीडिया पर एक युवक से पहचान हुई। जिसने शादी का वादा किया फिर झांसा देकर यौन शौषण करता रहा। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी तिंवरी निवासी संजय पुत्र भंवरलाल को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

>>पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस का पूरे शहर में प्रदर्शन