चाकू से हमला कर मोबाइल लूट का आरोपी पकड़ा
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),चाकू से हमला कर मोबाइल लूट का आरोपी पकड़ा। शहर की देवनगर थाना पुलिस ने छात्र पर चाकू से हमला कर मोबाइल लूट करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी सोमकरण चारण ने बताया कि 22 जुलाई को सूरसागर के सूरज बेरा निवासी लक्ष्मण सोलंकी ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी पत्नी आखलिया चौराहा स्थित जालानी टवर के सामने बॉयज हॉस्टल (पीजी) चलाती है। वहां जेईई के छात्र बीकानेर के नोखा स्थित भारमसर निवासी नरेंद्र राजपुरोहित और समदड़ी निवासी महेंद्र नाथ दूसरे हॉस्टल में रहने वाले भागीरथ प्रजापत छुट्टी होने के चलते मसूरिया पहाड़ी पर घूमने गए हुए थे। वहां अज्ञात व्यक्ति ने चाकू दिखाकर नरेंद्र का मोबाइल लूट लिया। बाद में मारपीट भी की।
पुलिस ने इस मामले में आरोपी बलदेव नगर स्थित शिव बस्ती निवासी रमजान उर्फ अमन पुत्र ताज मो. को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर लूटा हुआ मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त धारदार चाकू बरामद किया।
आरोपी के खिलाफ पहले भी दर्ज है प्रकरण
आरोपी रमजान उर्फ अमन के खिलाफ कमिश्नरेट के जिला पश्चिम में 6 मामले दर्ज है। इनमें देवनगर थाने में 4 और सरदारपुरा व चौहाबो थाने में 1-1 मामला दर्ज है।
