Doordrishti News Logo

लिव इन में रहने वाली युवती से महिनों तक दुष्कर्म और जलाने का आरोप

  • आरोपी सेना में हवलदार
  • लिव इन का एग्रीमेंट खत्म होने का हवाला देकर छोड़ा

जोधपुर(डीडीन्यूज),लिव इन में रहने वाली युवती से महिनों तक दुष्कर्म और जलाने का आरोप। जिला पूर्व में एक युवती को लिव इन में रखने के साथ उसका यौन शोषण चलता रहा। आरोपी ने अब यह कहकर छोड़ दिया कि लिव इन में रहने का एग्रीमेंट खत्म हो गया है। इतना ही नहीं युवती से मारपीट की जाती और उसे छोडऩे का दबाव बनाने के लिए स्टोव पर उसके हाथ जला दिए गए। आरोपी सेना का हवलदार बताया जाता है। फिलहाल पुलिस मामले गहन जांच कर रही है।
दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया है।

बनाड़ थानाधिकारी गंगाराम ने बताया कि एक युवती की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया है। इसका आरोप है कि वह एक विधुर व्यक्ति के साथ में काफी समय से लिव इन में रह रही थी। लिव इन में रहते उसने कई बार दुष्कर्म किया। अब यह कहकर छोड़ दिया कि उसके द्वारा बनाया गया लिव इन का एग्रीमेंट खत्म हो गया है।

ट्रक ने बाइक सवार वृद्ध को पीछे से मारी टक्कर,मौत

थानाधिकारी के अनुसार आरोपी की पत्नी का पूर्व का देहांत हो चुका है और उसके दो बच्चे भी है। आरोपी का युवती के घर आना जाना था और भगाकर ले गया था। बाद में लिव इन का एग्रीमेंट बनाकर साथ रखने लगा। पीडि़ता का यह भी आरोप है कि उसने जलते स्टोव पर उसके हाथ रखकर जला दिया, मारपीट करता था। थानाधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है। अग्रिम जांच की जा रही है।

Related posts: