accused-of-rape-and-blackmail-by-drinking-intoxicated-tea

नशीली चाय पिलाकर दुष्कर्म व ब्लैकमेल करने का आरोप

जोधपुर,एक महिला ने दो वर्ष पूर्व नशीली चाय पिलाकर बेहोशी की हालत में दुष्कर्म करने और इस दौरान बनाए वीडियो-फोटो सार्वजनिक करने की धमकी देकर देह और आर्थिक शोषण करने का मुकदमा माता का थान थाने में दर्ज कराया है।

ये भी पढ़ें- फोन पर एनी डेस्क एप इंस्टॉल कराया,क्रेडिट कार्ड से निकाले 70 हजार रुपए

पुलिस ने बताया कि इसी क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि करीब दो वर्ष पूर्व एक व्यक्ति ने उसको चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इसके बाद बेहोशी की हालत में पहली बार दुष्कर्म किया था। इस दौरान आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो बनाने के साथ फोटोग्राफ खींच लिए थे। उनको सार्वजनिक करने की धमकी देकर आरोपी करीब दो वर्ष से उसका शारीरिक और आर्थिक शोषण कर रहा है। आरोपी की हरकतों से परेशान होकर आखिर में पीडि़ता थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews