accused-of-murder-on-the-suspicious-death-of-a-young-man-in-ajmer-vijay-nagar

अजमेर विजय नगर में युवक की संदिग्ध मौत पर हत्या का आरोप

मृतक की पत्नी और अन्य लोगों के खिलाफ कराया केस दर्ज

जोधपुर,शहर के बासनी तंबोलिया स्थित बाबा रामदेव कॉलोनी में रहने वाले एक युवक की अजमेर जिले के विजयनगर में मौत हो गई थी। संभवत: उसने फंदा लगाकर जान दी। अब मृतक के भाई ने उसकी पत्नी और ससुराल पक्ष के अन्य लोगों पर अपहरण कर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। जिस पर पुलिस ने जांच आरंभ की है। मामला कोर्ट में इस्तगासे के आधार पर माता का थान पुलिस थाने दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें- 18 लाख की चोरी का खुलासा,चार गिरफ्तार,दो नाबालिग संरक्षण में

पुलिस निरीक्षक प्रेमदान रतनू ने बताया कि बासनी तंबोलिया के रामदेव कॉलोनी निवासी नरसिंगराम पुत्र जबराराम की तरफ से कोर्ट में इस्तगासा दायर कर केस दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि उसके भाई को उसकी पत्नी और ससुराल पक्ष के अन्य लोग सुगनाराम,भारमल,सुरेश आदि डेढ़ माह पहले अपहरण कर अजमेर विजय नगर ले गए थे। बाद में पता लगा कि उसके भाई ने फंदे पर लटककर जान दी है। थानाधिकारी रतनू ने बताया कि विजयनगर थाने में इस बाबत पहले मर्ग दर्ज हुआ था। मगर अब मृतक के भाई ने उसके ससुराल वालों पर अपहरण कर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी है। जिस पर जांच की जा रही है। मामले में जांच थानाधिकारी रतनू की तरफ से की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews