अवैध वसूली का आरोप,निर्माण कार्यस्थल पर आकर पिता पुत्र पर हमला

जोधपुर,शहर के कुड़ी भगतासनी स्थित फिटकासनी गांव में निर्माण स्थल कार्य पर पिता पुत्र पर जानलेवा हमला किया गया। इनसे अवैध वसूली किए जाने का आरोप लगा है। आरोपी अस्सी लाख से एक करोड़ की फिरौती की मांग कर रहे हैं। कुड़ी थाने में हत्या प्रयास में प्रकरण दर्ज किया गया है।

कुड़ी पुलिस ने बताया कि घटना में विश्रोईयों का मोहल्ला मदेरणा कॉलोनी निवासी जियाराम पुत्र खंगारराम विश्रोई की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह कल शाम को अपने पुत्र सुनील के साथ में फिटकासनी गांव में निर्माण स्थल पर था। पुत्र सुनील तराई कार्य करने के साथ देखभाल कर रहा था। तब एक सफेद रंग की स्कार्पियो सवार होकर कालूराम पुत्र श्रीराम गोदारा,उसके पुत्र भजनाराम,अनिल आदि वहां आए और मारपीट करने लगे। यह लोग यहां पर निर्माण कार्य को लेकर आपत्ति जताने के साथ अवैध वसूली की बात की।

ये भी पढ़ें- बजट तो अच्छा है धरातल पर इसके इंप्लीमेंटेशन को देखना जरूरी है-पूजा

यह लोग 5 फरवरी को भी फोन कर कर धमका चुके हैं। पीडि़त का आरोप है कि इन लोगों ने उसे अस्सी लाख रुपयों की अवैध मांग की है। आरोप है कि परिवादी और उसका पुत्र कार में बैठे तब आरोपी जेसीबी लेकर आए कार को टक्कर मार दी और गहरे गड्ढे में डाल कर क्षतिग्रस्त कर दिया। आरोपी हथियार लेकर उनके पीछे भागे। अंधेरा होने पर परिवादी और उसके पुत्र ने अपनी जान बचाई। पुलिस ने बताया कि घटना में जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews