academy-president-greets-mohammad-faiz

अकादमी अध्यक्ष ने किया मोहम्मद फैज का अभिनन्दन

जोधपुर,सुपर स्टार सिंगर-2 खिताब विजेता जोधपुर के जाऐ जन्मे मोहम्मद फैज को राजस्थान संगीत नाटक अकादमी,जोधपुर में आमंत्रित कर उनका अभिनन्दन किया गया।
अकादमी अध्यक्षा बिनाका मालू ने मोहम्मद फैज को पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें शानदार जीत की बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें जीवन में नई उँचाइयाँ छूने का आशीर्वाद दिया।

इस अवसर पर अकादमी सदस्य शब्बीर हुसैन एवं रमेश भाटी ने भी फैज को बधाई दी। अकादमी सचिव अनिल जैन ने मोहम्मद फैज को अकादमी के संगीत-नृत्य से जुड़ी गतिविधियों से परिचित कराते हुए उन्हें हर संभव मार्गदर्शन का भरोसा दिलाया। उल्लेखनीय है कि मोहम्मद फैज के नाना उस्ताद शकूर खां अकादमी से सम्मानित कलाकार हैं, जिन्होंने शास्त्रीय गायन में अपना नाम रोशन किया है और इन्हीं की विरासत को उनके नाती मौहम्मद फैज द्वारा भी आगे बढाया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews