a-youth-arrested-with-pistol-and-magazine

पिस्टल मय मैंग्जीन सहित एक युवक गिरफ्तार

जोधपुर,पिस्टल मय मैंग्जीन सहित एक युवक गिरफ्तार। शहर की डांगियावास पुलिस ने अवैध पिस्टल मय मैंगजीन के एक युवक को गिरफ्तार किया है।प्रशिक्षु आईपीएस बी.आदित्य ने बताया कि हलका गश्त के समय संकलित आसूचना एवं खास मुखबिर से मिली सूचना के अनुसार सरहद कांकेलाव से कांकेलाव निवासी फिरोज खान पुत्र रहीम खान के पास से पिस्टल मय मैंगजीन बरामद किया। आरोपी से अवैध हथियार के संबंध में अब पूछताछ की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews