नौ ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार
जोधपुर,नौ ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार। शहर के राजीव गांधी कॉलोनी पशुपति स्कूल के पास एक युवक को पुलिस ने पकड़ कर उसके पास से नौ ग्राम स्मैक जब्त किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया।
इसे भी पढ़ें – गोदाम से आठ लाख कीमत की विद्युत केबल चुराने के तीन आरोपी गिरफ्तार
देवनगर थानाधिकारी भूटाराम ने बताया कि मुखबिरी सूचना मिली कि राजीव गांधी कॉलोनी पशुपति स्कूल के पीछे एक युवक के पास में नशीला पदार्थ हो सकता है। इस पर पुलिस की टीम का गठन कर युवक को वहां दस्तयाब किया गया।
उसकी तलाशी में 9 ग्राम स्मैक मिली। इस पर आरोपी मूलत: लूणावास विश्रोईयों की ढाणी हाल पशुपति स्कूल के पीछे रहने वाले संदीप गोदारा को एनडीपीएस में गिरफ्तार कर लिया गया।