Doordrishti News Logo

सड़क किनारे खड़े युवक को अज्ञात वाहन ने कुचला,मौत

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),सड़क किनारे खड़े युवक को अज्ञात वाहन ने कुचला,मौत। निकटवर्ती खुडाला फांटा एनएच -25 पर सडक़ किनारे खड़े एक युवक को किसी वाहन चालक ने चपेट में लेकर कुचल दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, मगर उपचार के बीच उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़िए – चाकू और कटार के साथ दो युवकों को पकड़ा

झंवर पुलिस ने बताया कि बालोतरा जिले के कल्याणपुर स्थित चारलाई खुर्द निवासी भंवरलाल पुत्र शंकर लाल भील की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका परिचित नेमाराम एनएच -25 बाड़मेर रोड पर खुडाला फांटा के समीप सडक़ किनारे खड़ा था। तब एक वाहन चालक ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में नेमाराम गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई।