दुकान में बैठे युवक पर कातिलाना हमला,लूटपाट
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),दुकान में बैठे युवक पर कातिलाना हमला, लूटपाट। शहर के निकटवर्ती गोरा होटल रोड पर एक दुकान पर बैठेे युवक पर कुछ लोगों ने हथियारों से लैस होकर हमला। उसके साथ लूटपाट की। पीडि़त हमले में बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसका अस्पताल में उपचार क रवाया गया। इस बारे में नामजद लेागों के खिलाफ रिपोर्ट दी गई।
मादक पदार्थ गांजे के साथ दो गिरफ्तार
कुड़ी पुलिस ने बताया कि चौसीरा की ढाणी निवासी प्रेम सागर पुत्र भाखरराम विश्नोई ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 25 जनवरी को वह गोरा होटल के पास अपनी दुकान में बैठा था। जहां पर विकास,विशाल,महिराम,पाबूराम भंवरलाल आदि एकजुट होकर आए और हथियारों से हमला किया। उससे नगदी के साथ चेन छीन कर ले गए।
