बैग में आधार, ड्राइविंग,पेनकार्ड , बैंक पासबुक के साथ मोबाइल और रूपए थे
जोधपुर, शहर के चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड क्षेत्र में मारवाड़ अपार्टमेंट के सामने स्कूटी पर अपनी सहकर्मी के साथ ड्यूटी से लौट रही महिला से लूट हो गई। मोपेड पर आए एक युवक ने हाथ पर झपटा मार कर उसका बैग छीन कर ले गया। इस बैग में महिला का आधार कार्ड, पेनकार्ड, ड्राइविंग लाईसेंस, बैंक की चेक एवं पासबुक, छह हजार की नगदी और नामी कंपनी का मोबाइल फोन था। पुलिस अब लुटेरे की तलाश के लिए आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। फिलहाल लुटेरे का पता नहीं लगा है।
थानाधिकारी लिखमाराम ने बताया नाकोड़ा नगर चौपासनी झंवर रोड की रहने वाली एडना मेहर पत्नी स्व.मोहिनुद्दीन और उसकी सहकर्मी प्रीति आर्य अपनी स्कूटी से ड्यूटी कर लौट रही थी। वे जब अपनी गाड़ी लेकर मारवाड़ अपार्टमेंट के सामने पहुंची तब सामने से एक अन्य स्कूटी पर मुंह पर कपड़ा बांधे युवक आया। युवक ने उसके हाथ से बैग को झपट लिया और भाग निकला। इन लोगों ने उसका पीछा भी किया मगर वह तेजी से निकल गया। रिपोर्ट में बताया कि उसके बैग में आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाईसेंस, पांच छह हजार की नगदी, मोबाइल और बैंक चेक व पास बुक थी। चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड पुलिस ने लूट में केस दर्ज किया है। सीसीटीवी फुटेज से बदमाश का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
ये भी पढें – आयुर्वेद विश्वविद्यालय में पंचकर्म के लिए इंटरनेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनेगा
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews