छत से गिरने पर युवक की मौत
जोधपुर(डीडीन्यूज),छत से गिरने पर युवक की मौत। शहर के अंदर लखारा बाजार स्थित गिडो की गली में एक व्यक्ति अपने घर की छत से पैर फिसलने पर गिर गया। अस्पताल लाए जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। सदर कोतवाली थाने में मृतक के बड़े भाई ने मर्ग में रिपोर्ट दी।
निजी अस्पताल में चोरी,नामजद के खिलाफ केस दर्ज
सदर कोतवाली पुलिस ने बताया कि लखारा बाजार गिडो की गली निवासी शेर मो.पुत्र रशीद मो.ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 4 सितंबर को उसका छोटा भाई फयाज घर की छत पर पैर फिसलने से नीचे गिर गया। तब उसे घायलावस्था में एमजीएच लाया गया। जहां पर डॉक्टर ने चेक कर उसे मृत बता दिया। पुलिस ने शव को कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द किया।