एक पेड़ माँ के नाम के तहत किया पौधारोपण

  • पुस्तकालय कार्मिक व पाठक उद्यानों में करें वृक्षारोपण-डॉ.मृदुला
  • सुमेर सार्वजनिक मंडल पुस्तकालय द्वारा जोधपुर के सार्वजनिक उद्यानों में पौंधारोपण

जोधपुर,एक पेड़ माँ के नाम के तहत किया पौधारोपण। विशेषाधिकारी, डॉ.मृदुला चतुर्वेदी द्वारा 24 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंस पर भाषा एवं पुस्तकालय विभाग,जयपुर के अधीन संचालित सभी सार्वजनिक पुस्तकालय के कार्मिकों एवं पाठकों को पुस्तकालय परिसर एवं शहर के विभिन्न सार्वजनिक उद्यानों में सरकार द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान ‘एक पेड़ मां के नाम’ के अंतर्गत पेड़ लगाने के निर्देश दिए गए। जिसकी पालना करते हुए सुमेर पुस्तकालय के कार्मिकों ने उम्मेद उद्यान,नेहरू पार्क एवं सम्राट अशोक उद्यान में वृक्षारोपण किया।

यह भी पढ़ें – हाईकोर्ट हेरिटेज परिसर में मनाया दलाई लामा का जन्मदिन

पुस्तकालय में कार्यरत होमगार्ड सूर्य प्रताप सिंह ने सम्राट अशोक उद्यान, पाठक विश्वास सोलंकी,सलोनी सोलंकी एवं पंकज सिसोदिया ने उम्मेद उद्यान एवं पाठक डिम्पल पुरी ने नेहरू पार्क में अपनी माताओं के साथ ‘एक पेड़ मां के नाम’ थीम के अनुसरण में पोंधे लगाए।

जीएसडीपी पर्यावरण संरक्षण एक्टिविस्ट अशोक चौधरी ने बताया कि पुस्तकालय के कार्मिकों एवं पाठकों ने जोधपुर शहर की जनता से वर्षाकाल में प्रत्येक नागरिक अपने परिवार के साथ सार्वजानिक स्थान पर नीम,पीपल,बरगद इत्यादि अधिक ऑक्सीजन देने वाले एक एक पेड़ अवश्य लगाने की अपील की।इसके साथ ही जन्मदिवस,विवाह की वर्षगाँठ इत्यादि अवसरों पर पौंधारोपण अवश्य करें तथा प्रियजनों को भेंट देने के अवसरों पर एक पौधा ही भेंट स्वरुप देवें।

यह भी पढ़ें – डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई

पौंधारोपण कार्यक्रम में नंदकिशोर शर्मा, गणपत, युवराजदान, हितेश राठौड़, रविन्द्र कुमार, राजकुमार इत्यादि पुस्तकालय के पाठकों ने परिवार सहित वृक्षारोपण किया एवं प्रतिदिन पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया।