अपर जिला मजिस्ट्रेट शहर प्रथम रामचंद्र ने व्यवस्थाओं का लिया संज्ञान
जोधपुरए, कृषि परिवेशक सीधी भर्ती परीक्षा 2021 की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में अपर जिला मजिस्ट्रेट शहर प्रथम रामचंद्र ने कलक्ट्रेट सभागार में बैठक ली। बैठक में एडीएम सिटी प्रथम ने 18 सितम्बर को होने वाली परीक्षा की सभी व्यवस्थाओं का संज्ञान लिया तथा उचित दिशा निर्देश दिए।
उलेखनीय है की राजस्थान कृषि विभाग ने राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से 2254 कृषि पर्यवेक्षक पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की है। जोधपुर में इस परीक्षा के लिए राजकीय विद्यालयों में कुल 28 केंद्र स्थापित किये गए है, जहां लगभग 7836 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। अपर जिला मजिस्ट्रेट शहर प्रथम रामचंद्र ने बताया कि परीक्षा सम्बन्धी सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर दी गयी हैं, कंट्रोल रूम आज ही से चालू हो जायेगा। उन्होंने बताया की परीक्षा के लिए फ्लाइंग स्क्वाड्स का गठन भी हो गया है।
ये भी पढें – रेस्टोरेंट की आड़ में शराब की सप्लाई, संचालक गिरफ्तार
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews