स्कूल में रात को घुसा चोर 12.50 लाख की नगदी व दो तोला सोने के आभूषण ले गया
- सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिया वारदात करते
- पुलिस कर रही पहचान
जोधपुर,(डीडी न्यूज)। स्कूल में रात को घुसा चोर 12.50 लाख की नगदी व दो तोला सोने के आभूषण ले गया। शहर के कमला नेहरू नगर हुडको क्वार्टर पानी टंकी के पास में चौधरी जमना देवी उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार-शनिवार की मध्य रात चोरी हो गई।
इसे भी पढ़िए – लुुटेरी दुल्हन अलमारी से आभूषण लेकर चंपत,छह माह बाद भी नहीं लौटी
शातिर नकबजन एल्युमिनियम मच्छर जाली खिडक़ी को तोडक़र अंदर घुसा और अलमारी का लॉक तोडक़र 12.50 लाख रुपए नगद चुरा ले गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज मिला है। जिसमें शातिर स्कूल में प्रवेश करता दिखा है। घटना को लेकर स्कूल संस्था सचिव की तरफ से प्रतापनगर थाने में रिपोर्ट दी गई है।
मामले के अनुसार कमला नेहरू नगर हुडको क्वार्टर पानी की टंकी के पास चौधरी जमनादेवी उच्च माध्यमिक विद्यालय के संस्था सचिव कानाराम जाट की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि शनिवार की सुबह छह बजे स्कूल पहुंचे और मैन गेट का ताला खोलकर अंदर गए तो पता लगा कि कार्यालय का कांच टूटा होने के साथ एल्युमिनियम की खिडक़ी मच्छर जाली कटी हुई है।
अलमारी का लॉक तोड़ कर उसमें रखी अटैची को बाहर निकाल कर उसका भी लॉक तोड़ कर उसमें रखी 12.50 लाख की नगदी के साथ दो तोला सोने के आभूषण चोरी किए गए।
सीसीटीवी फुटेज में दिखा घटनाक्रम
रिपोर्ट के अनुसार रात 12.39 बजे शातिर नकबजन रैकी करते दिखा है। फिर वह 12.50 बजे अंदर दाखिल हुआ और 12.52 तक अंदर घूमता रहा। इसके बाद वह 12.55 बजे वह अंदर आया। वारदात कर चला गया। फुटेज में शातिर का चेहरा नजर आया है। प्रतापनगर पुलिस अब शातिर की पहचान के साथ उसकी तलाश में जुटी है।