शराब ठेेके पर कहासुनी के बाद युवक के सिर पर मारी तलवार

जोधपुर,शराब ठेेके पर कहासुनी के बाद युवक के सिर पर मारी तलवार।शहर के नागौरी गेट स्थित पीलवा हाउस के सामने एक युवक पर बदमाश ने तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे उसका सिर फट गया। उसके पर्चा बयान पर महामंदिर पुलिस ने हत्या प्रयास एवं एससीएसटी एक्ट में केस दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें – शिविर में 145 लोगों के स्वास्थ्य की जांच

नागौरी गेट पुलिस चौकी के सामने रहने वाले एक युवक की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह शनिवार की सुबह पीलवा हाउस पर अपने दोस्त के साथ शराब ठेके पर बैठा था। इतने में लक्षित उर्फ लाडिया वहां आया और आते ही जातिसूचक गालियां दी। इस पर उसे टोका गया तो वह बहसबाजी करने लगा। शराब ठेके सैल्समैन ने बाद में दोनों को वहां से भगा दिया। इस पर पीडि़त युवक ठेेके सामने पेड़ के नीचे जाकर बैठ गया। तब लक्षित उर्फ लाडिया हाथ में तलवार लेकर आया और हमला कर दिया। जिससे उसके सिर पर गहरी चोट लगी। पुलिस ने उसके पर्चा बयान पर एससीएसटी एक्ट एवं हत्या प्रयास में प्रकरण दर्ज किया है। अग्रिम जांच जारी है। आरोपी फरार है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews