Doordrishti News Logo

नदी पार करते छात्र और तालाब में डूबने से वृद्ध की मौत

जोधपुर,नदी पार करते छात्र और तालाब में डूबने से वृद्ध की मौत। शहर और इसके आस पास पानी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई। नदी पार करते युवक डूबा, दूसरी तरफ तालाब में पैर फिसलने से वृद्ध चल बसा। दोनों मामलों में पुलिस ने मर्ग की कार्रवाई कर शव परिजन को सुपुर्द किए।

यह भी पढ़ें – नई छात्राओं का तिलक लगाकर किया स्वागत

डांगियावास पुलिस ने बताया कि पालासनी निवासी 20 साल का विशाल पुत्र नंदकिशोर अपने किसी काम से रूडक़ली नदी पार कर निकल रहा था। तब वह नदी के बहाव से पानी में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। वह बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था।

उसके चाचा बालकराम पुत्र मोहन लाल ने मर्ग में रिपोर्ट दी है।शव का एमजीएच में पोस्टमार्टम करवा परिजन को सुपुर्द किया गया। दूसरी तरफ प्रतापनगर शॉपिंग सेंटर स्थित 4 ई 6 में रहने वाले तेजाराम ने मर्ग में रिपोर्ट दी कि उसके पिता 60 वर्षीय अमरचंद सोनगरा बड़ली भैरूजी मंदिर के पीछे तालाब के पानी में पैर फिसलने से गिर गए। पानी में डूबने से उनकी मृत्यु हो गई। इस बारे में राजीव गांधी नगर थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी। पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया।