स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत नेत्र विभाग में हुआ विशेष कार्यक्रम
जोधपुर(डीडीन्यूज),स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत नेत्र विभाग में हुआ विशेष कार्यक्रम। मथुरादास माथुर चिकित्सालय के नेत्र विभाग में “स्वस्थ नारी,सशक्त परिवार अभियान” के अंतर्गत सोमवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर एमडीएमएच अधीक्षक डॉ.विकास राजपुरोहित, विभागाध्यक्ष डॉ.अरविंद चौहान,डॉ. पुनीत सिंह,डॉ.रमेश चोपड़ा एवं डॉ. सारिका ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान मरीजों की आंखों की जांच की गई तथा डायबिटीज से जुड़ी आंखों की समस्याओं और अन्य प्रारंभिक नेत्र रोगों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने बताया कि आंखों में किसी भी प्रकार की तकलीफ होने पर लापरवाही न करें और तुरंत नेत्र चिकित्सक से परामर्श लें।
इस अवसर पर डॉ.विकास राजपुरोहित ने नियमित नेत्र परीक्षण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समय-समय पर जांच कराने से गंभीर बीमारियों से बचाव संभव है। विभागाध्यक्ष डॉ.अरविंद चौहान ने मरीजों एवं परिजनों को संबोधित करते हुए जागरूकता ही स्वस्थ जीवन की कुंजी बताई। सभी से स्वास्थ्य संबंधी जांच समय पर करवाने की अपील की।
इस अवसर पर विभाग के ओपीडी प्रभारी कविता शर्मा,प्रमिला इशेरवाल,हितेश, शर्मिला व मुकेश भाटी भी उपस्थित थे। अंत में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए डॉ. विकास राजपुरोहित ने उपस्थित मरीजों, उनके परिजनों एवं पूरे विभाग को कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई दी। कार्यक्रम मरीजों एवं आमजन में आंखों की सेहत और शुरुआती पहचान के महत्व को रेखांकित करने में सफल रहा।