मानसिक बीमार ने फंदा लगाकर दी जान
जोधपुर(डीडीन्यूज),मानसिक बीमार ने फंदा लगाकर दी जान। शहर के मंडोर पुलिस थाना क्षेत्र पहाडग़ंज द्वितीय में मानसिक बीमार युवक ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। उसके पिता की तरफ से मंडोर थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी गई है।
कमरे में संदिग्ध हालात में बीमार मिले युवक की मौत
मंडोर पुलिस ने बताया कि मूलत: इंद्रोका के हनुमान मंदिर के पास हाल पहाडग़ंज द्वितीय में किराए पर रहने वाले इंद्र सिंह पुत्र किशनसिंह ने मर्ग में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका पुत्र कुलदीप सिंह मानसिक रूप से बीमार रहता था। 28 मई को उसने कमरे मेें फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने बताया कि शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द किया गया।