जोधपुर, कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने पर ज्वॉइंट एनफोर्समेंट उत्तर की टीम ने शनिवार को 66 चालान काटे और 13 हजार 700 रुपए की जुर्माना राशि वसूली। इसके साथ ही एक दुकान को भी सीज किया गया।

नगर निगम आयुक्त उत्तर रोहिताश्व तोमर ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जॉइंट एनफोर्समेंट टीम उत्तर का अभियान शनिवार को भी जारी रहा।

उपायुक्त उत्तर शैलेंद्र सिंह और एसीपी शिवनारायण चौधरी की टीम ने भदवासिया परिहार नगर रोड पर खुली आदर्श मोबाइल नामक दुकान को सीज किया।

लॉकडाउन में मोबाइल की दुकान खोलने पर रोक लगी हुई है इसके बावजूद यह दुकान खुली थी। वही कोरोना गाइड लाइन की अवहेलना करने पर 66 चालान बनाकर 15 हजार 700 रुपए की जुर्माना राशि वसूल की गई। इस कार्यवाही के दौरान अतिक्रमण प्रभारी मोहन किशन व्यास, सुरेश हंस, सह प्रभारी आशीष चावरिया मौजूद थे।

ये भी पढ़े :- वीकेंड कर्फ्यू पर पुलिस ने की सख्ती, काटे चालान