आपसी विवाद में चाकू से हमला, अधेड़ जख्मी

जोधपुर(डीडीन्यूज),आपसी विवाद में चाकू से हमला,अधेड़ जख्मी।शहर के माता का थान स्थित मदेरणा कॉलोनी दरगाह चौक में आपसी विवाद के चलते एक व्यक्ति पर चाकू से हमला किया गया। जिससे वह जख्मी हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

माता का थान पुलिस ने बताया कि दरगाह चौक मदेरणा कॉलोनी निवासी सोहिल की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसके पिता बाबू खां क्षेत्र से निकल रहे थे, तब आमिर उर्फ राजा नाम के युवक ने मारपीट किए जाने के साथ उन पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे उसके पिता जख्मी हो गए।

मानसिक बीमार ने फंदा लगाकर दी जान

आमिर उर्फ राजा बाद में मौके से भाग गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उसकी तलाश की जा रही है। इनके बीच आपसी विवाद होना बताया जाता है।