a-meeting-of-suryanagari-seva-samiti-concluded

सूर्यनगरी सेवा समिति की बैठक सम्पन्न

29 अगस्त से 5 सितंबर तक सहकारी बाजार के बाहर जातरुओं के लिए लगेगी स्टॉलें

जोधपुर, सूर्य नगरी सेवा समिति की एक बैठक बुधवार को शनिश्चर जी के मंदिर में गोपाल मच्छर की अध्यक्षता में हुई। मीडिया प्रभारी भंवरलाल बाहेती ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 29 अगस्त से 5 सितंबर तक रेलवे स्टेशन के सामने सहकारी बाजार के बाहर रामदेवरा जाने के लिए जातरुओं को लागत दर से नमकीन,मावाकचोरी,चाय की व्यवस्था एवं सुबह शाम निःशुल्क भोजन का वितरण किया जाएगा।

इससे पूर्व बैठक में पंद्रह अगस्त पर जिला प्रशासन द्वारा सेवा कार्य, जनहित के कार्य,करोना काल में अपनी सेवाएं देने पर पहलाद बजाज को जिला प्रशासन द्वारा उम्मेद स्टेडियम में स्वागत किया गया जिसको लेकर सूर्य नगरी सेवा समिति के अध्यक्ष गोपाल माच्छर,उपाध्यक्ष अशोक माहेश्वरी,सचिव सूरज सोनी, कोषाध्यक्ष कमल भूतड़ा ने शॉल ओढ़ाकर कर माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस अवसर पर दिनेश मूथा, विमल राठी,सुरेश डोसी, वासु राठी, कमल सोनी,कमल धूत, अनिल तापड़िया,महेंद्र भूतड़ा,राजेंद्र चंदवानी,राजेश छाजेड़, राजेश बूब, गोपी राठी एवं गजेंद्र राठी भी उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews