सालावास लकड़ी गोदाम में आधी रात को लगी भीषण आग

जोधपुर,सालावास लकड़ी गोदाम में आधी रात को लगी भीषण आग।शहर के निकट सालावास गांव में मध्य रात एक लकड़ी के गोदाम में भीषण आग लगने से लाखों की लकडिय़ां जल कर नष्ट हो गई। बासनी और शास्त्रीनगर फायर स्टेशन से पहुंची दमकलों ने आग पर काबू पाया।गोदाम मालिक के संबंध मेंं जानकारी नहीं दी गई है।

यह भी पढ़ें – मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को जोधपर आएंगे

दमकल सूत्रों के अनुसार सालावास गांव स्थित एक लकड़ी के गोदाम सोमवार-मंगलवार की मध्य रात ढाई बजे आग लगने की सूचना पर दमकलों को रवाना किया गया। आग कैसे लगी इसका खुलासा नहीं हुआ है। मगर आगजनी में हजारों का माल जलकर नष्ट हो गया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews