अग्रवाल समाज के गरबा महोत्सव में खूब जमा रंग
जोधपुर,अग्रवाल पंचायत संस्थान, जिला युवा अग्रवाल सम्मेलन व भक्ति सरिता के संयुक्त तत्वावधान में अग्रवाल समाज का गरबा व डांडिया महोत्सव का आयोजन मंगलवार शाम 7 बजे से पाँचवी रोड स्थित अग्रवाल वाटिका में हुआ। कार्यक्रम संयोजक नवीन मित्तल ने बताया कि समाज की महिलाओं को एकजुटता के उद्देश्य से होने वाले महोत्सव में युवतियों, महिलाओं,पुरुषों सहित कपल राउंड में गरबा खेला गया। इसमें बेस्ट ड्रेस, बेस्ट कपल,बेस्ट डांस सहित अन्य अनेक पुरस्कार दिए गये।
अमित अग्रवाल ने बताया कि डांडिया महोत्सव में मिस इंडिया युनिवर्स ग्लोब कंचन सोलंकी मुख्य अतिथि के रूप मे मौजूद थी। कार्यक्रम में विशेष रूप से रवि गुप्ता,रेखा अग्रवाल, देवन्द्र, सौरभ अग्रवाल,अरविन्द अग्रवाल, चमन अग्रवाल, मुकेश सिंहल आदि का सहयोग रहा। संचालन एंकर तरूणा व हिमांशु ने किया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews