25 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार,बीस प्रकरण हैं दर्ज

ऑपरेशन धरकरभर

जोधपुर(डीडीन्यूज),25 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार,बीस प्रकरण हैं दर्ज। ग्रामीण पुलिस की साइबर टीम ने पुलिस थाना शेरगढ़ में वांछित 25 हजार रुपए के एक इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। वह जैसलमेर जिले के फलसूंड थाने का भी घोषित हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में बीस मामले दर्ज हैं। वह फरारी के दौरान लगातार ठिकाने बदल रहा था।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशानुसार रेंजभर में वान्छित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन धरकरभर के तहत साइबर टीम द्वारा पुलिस थाना शेरगढ़ में वांछित 25 हजार रुपए के इनामी अपराधी व पुलिस थाना फलसूण्ड के हिस्ट्रीशीटर भुर्जगढ़ निवासी गुलाबसिंह पुत्र देवीसिंह को दस्तयाब किया गया है।

कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोपालसिंह लखावत के सुपरविजन एवं उप अधीक्षक रतनसिंह के निर्देशन में साइबर टीम के प्रभारी मनफूल मय टीम द्वारा की गई। इसमें कांस्टेबल सेठाराम एवं किशोर दुकतावा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पत्नी ने की पति की धुनाई साली के साथ देख पत्नी बिफरी

गोवा,महाराष्ट्र व गुजरात में काट रहा था फरारी 
आरोपी के खिलाफ लूट,मारपीट, हत्या का प्रयास,आर्म्स एक्ट जैसे गम्भीर अपराध के प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी के फरारी के संभावित ठिकानों पर कई बार टीमें भेजी गई, लेकिन आरोपी टीम के पहुंचने की भनक लगते ही फरार हो जाता। आरोपी गोवा,महाराष्ट्र व गुजरात में रहकर फरारी काट रहा था।

गुलाबसिंह गुजरात से दो दिन पूर्व ही अपने गांव पहुंचा और एक दिन घर जाकर जैसे ही गुजरात के लिए रवाना हुआ तब साइबर टीम ने सूचना मिलने पर जसवन्तपुरा टोल प्लाजा के निकट उसे दस्तयाब कर लिया।