स्वस्थ जीवनशैली ही स्वास्थ्य का आधार-डॉ रेखा चौहान

  • धन्वन्तरि आरोग्य सप्ताह
  • प्रथम दिन आयुर्वेद पर रोगी जागरूकता व्याख्यान

जोधपुर,स्वस्थ जीवनशैली ही स्वास्थ्य का आधार-डॉ रेखा चौहान।
राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय खाण्डाफलसा में आरोग्य सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। सातों दिन अलग-अलग उद्देश्यों पर आधारित कार्यक्रम आयोजित होंगे तथा 29 अक्टूबर को भगवान धन्वन्तरि का पूजन होगा।

यह भी पढ़ें – अमृत हाट में प्रथम दिन 1.50 लाख की बिक्री

जिला चिकित्सालय के प्रभारी प्रमुख चिकित्साधिकारी डॉ राजकुमार ने बीमारियों के प्रबंधन में आयुर्वेदिक उपचार व सम्यक जीवनशैली अपनाने पर व्याख्यान देते हुए बताया कि डॉ.रेखा चौहान ने सभी को आयुर्वेद आधारित जीवनशैली के तहत आहार विहार,पथ्य अपथ्य, ऋतुचर्या,दिनचर्या,योग व प्राणायाम पर विस्तार से व्याख्यान दिया।

कार्यक्रम में डॉ रोज़े,नर्सिंग अधीक्षक घनश्याम नवल,सीनियर कम्पाउण्डर मदनलाल चौहान,सलीम सुल्तान, महेन्द्र सिंह डूडी,हिमांशी आदि उपस्थित थे।

बुधवार को कार्यस्थल पर तनाव प्रबन्धन एवं आयुर्वेदिय समाधानों से उत्पादकता में वृद्धि पर वरिष्ठ सर्जन डॉ प्रेमसुख व्याख्यान देंगे। उन्होंने सभी नागरिकों से कार्यक्रम में भाग लेने का अनुरोध किया है।