ऑपरेशन सिंदूर की झलक दिखेगी उत्सव में
- पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव-2026
- आर्म्ड फोर्स अधिकारियों ने किया मेला स्थल का अवलोकन
- लघु उद्योग भारती के पदाधिकारी के साथ की चर्चा
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),ऑपरेशन सिंदूर की झलक दिखेगी उत्सव में। शहर के रावण चबूतरा मैदान में 25 दिसंबर से 4 जनवरी तक आयोजित होने वाले पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव इस बार ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर गुरुवार को एयरफोर्स और बीएसएफ के अधिकारियों ने लघु उद्योग भारती के पदाधिकारी के साथ मेला स्थल का अवलोकन किया और मेले को भव्य स्वरूप देने को लेकर चर्चा की।
मेले मुख्य संयोजक महावीर चोपड़ा ने बताया कि हाल ही में हमारे देश की सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अदम्य शौर्य एवं साहस का परिचय देते हुए दुश्मनों को धूल चटाई और पूरा देश अपनी सेना पर गर्व महसूस करता है। इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर रखा गया है। गुरुवार को एयरफोर्स प्रशासनिक सहायक जितेंद्र यादव, पूनम विश्नोई और बीएसएफ के डिप्टी कमांडेड प्रवीण सिंह एवं इंस्पेक्टर एके पटेल ने मेला स्थान का अवलोकन किया।
सैन्य अधिकारियों ने मेले में ऑपरेशन सिंदूर की थीम को लेकर क्या किया जा सकता है और किस तरह से मेले में आने वाले लोगों को ऑपरेशन सिंदूर से रूबरू कराया जा सकता है,इसको लेकर विस्तार से चर्चा की। लघु उद्योग भारती के प्रांत महामंत्री सुरेश विश्नोई ने बताया कि सैन्य अधिकारियों ने मेले के दौरान हर संभव सहयोग का विश्वास दिलाया और कहा कि यह मेला निश्चित रूप से भारतीय सेना के शौर्य एवं अदम्य साहस को प्रदर्शित करने वाला होगा। इस अवसर पर मेला सहसंयोजक सुधीद्र दुग्गड, पंकज भंडारी,महेंद्र कांकरिया भी मौजूद थे।
