झगड़े में घायल बच्चे की अस्पताल में मौत,दो बालकों को पुलिस सरंक्षण में लिय

  • पार्किंग फुटपाथ पर क्रिकेट खेलने की बात पर बच्चों में विवाद
  • एक बालक पर स्टांप और बल्ले से हमला
  • केस दर्ज

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। झगड़े में घायल बच्चे की अस्पताल में मौत,दो बालकों को पुलिस सरंक्षण में लिया। शहर के महामंदिर थाना क्षेत्र मानसागर पार्क के बाहर पार्किंग के फुटपाथ पर क्रिकेट खेलने की बात पर बच्चों में विवाद हो गया। कुछ बच्चों ने एक बच्चे पर प्लास्टिक बल्लों और स्टांप से हमला कर दिया। घटना 24 जनवरी की है। विवाद और झगड़े में घायल हुए बच्चे की मंगलवार की शाम को मथुरादास माथुर अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई।

इसे अवश्य पढ़ें है – पाक बार्डर पर लगाई जा रही है नई स्मार्ट फेंसिंग

वक्त घटना ही झगड़ा करने वाले बच्चों के खिलाफ परिजन ने महामंदिर थाने में रिपोर्ट दी थी। घटना का वीडियो भी वायरल हो गया और सीसीटीवी फुटेज देखे गए। पुलिस तक मामला पहुंचने के बाद दो बालकों को वक्त घटना सरंक्षण में लिया गया था। मृतक बच्चा सरदारदून विद्यालय में आठवीं कक्षा में अध्ययनरत था।

दरअसल महामंदिर के ब्रह्मपुरी इलाके में रहने वाला 13 साल का मौलिक दवे पुत्र अमित दवे सरदारदून विद्यालय में आठवीं कक्षा में अध्ययनरत था। 24 जनवरी को वह अपने घर के पीछे मानसागर पार्क के बाहर पार्किंग के फुटपाथ स्थल पर अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने के लिए पहुंचा था।

तब वहां पर नजदीक के मसानिया गेट के कुछ और बच्चे भी क्रिकेट खेलने पहुंच गए। तब उनके और मौलिक दवे के बीच में वहां पर क्रिकेट खेलने की बात को लेकर विवाद हो गया। तब कुछ बच्चों ने प्लास्टिक बल्ले एवं स्टांप से मौलिक दवे से गुत्थमगुथा होते हुए हमला कर दिया।

बच्चों के बीच हो रहे झगड़े की बात मौलिक दवे के घर तक पहुंचने पर उसकी मां उसे छुड़ाकर घर ले गई। फिर वह कमरे में सोने चला गया। कुछ देर बाद ही मौलिक की सांसे फूलने लगी और मुंह से भी झाग निकलने लगा। तब उसे तत्काल एमजीएच लाया गया। यहां पर डॉक्टर ने ब्रेन हेमरेज बताते हुए इमरजेेंसी पर ले लिया। उसकी पल्स भी गिर कर जीरो पर आ गई।

इसके बाद वहां पर डॉक्टर्स की तरफ से तकरीबन 15 मिनट तक उसे सीपीआर दी गई,तब उसे फिर से रिलेक्शन कर बाद में एमडीएम अस्पताल रैफर कर दिया गया। यहां अस्पताल लाए जाने पर भी वह कोमा जैसी स्थिति में ही था।

अस्पताल में उसका ऑपरेशन भी किया गया। स्लॉट जमने के कारण उसके फैफड़ों में भी खून उतर गया। इससे इंफेक्शन हो गया। चार दिन तक जीवन मृत्यु से संघर्ष करते मौलिक की मंगलवार की शाम साढ़े पांच बजे के आस पास मृत्यु हो गई।
मौलिक के परिजन से मिली जानकारी के अनुसार मामले की 24 जनवरी को ही महामंदिर थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई थी। हत्या प्रयास में रिपोर्ट दी गई थी। पुलिस ने उसी दिन दो बालकों को सरंक्षण में लेकर सुधार गृह भिजवाने के साथ प्लास्टिक बल्ले और स्टांप को जब्त भी कर लिया था।

आज कराया जाएगा पोस्टमार्टम 
मौलिक के शव का बुधवार को एमडीएम अस्पताल में मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम होगा। वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मृत्यु के कारणों का खुलासा हो पाएगा। महामंदिर पुलिस मामले को लेकर गहन जांच कर रही है।