ग्राम बागा, गैंवा तथा सांगरिया के विभिन्न खसरों हेतु आज शिविर
जोधपुर, प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 के अन्तर्गत जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा गुरूवार को जोन पश्चिम ग्राम बागा खसरा संख्या 787, 536, 537, 540, 548, 549 एवं नवीन प्रस्तावित खसरे व ग्राम गैंवा खसरा संख्या 759 से 765, 768, 769/1 वगैरह व नवीन प्रस्तावित खसरों हेतु राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गैंवा बाईपास रोड तथा जोन दक्षिण ग्राम सांगरिया खसरा संख्या 2 व 3, 38, 39 व 39/1, 76 व 78, 104, 141/2, 141/4 व 152, 84, 06 व 6/5, 149 व 150/4, 65 मय बट्टा नं 105, 82, 207, 211 व 211/1 35 मय बट्टा नं 41, 83, 117/1 208, 126, 132, 80 व 81, 77/3, 12 व 13, 41/1, 67, 319/1, 6/1 व 11/1 12, 102/1 व 102/2, 65, 68/1, 71 व 69, 50/1, 215, 59, 153, 187 व 189 हेतु राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सांगरिया में शिविर का आयोजन होगा।
बुधवार को उपायुक्त पश्चिम नीरज मिश्र द्वारा ग्राम बागा व गैंवा तथा उपायुक्त उत्तर चंचल वर्मा द्वारा ग्राम पूंजला हेतु आयोजित शिविर में आमजन के आवेदनों का निस्तारण करते हुए पट्टों का वितरण किया गया। प्रशासन शहरों के संग अभियान- 2021 के अन्तर्गत उपायुक्तगण द्वारा आमजन के आवेदनों यथा पट्टा, नाम हस्तांतरण, भवन निर्माण अनुमति, भूखण्ड़ों के उप-विभाजन एवं पुर्नगठन, खांचा भूमि आवंटन, लीज राशि से संबंधित प्रकरण इत्यादि का त्वरित गति से निस्तारण किया जा रहा है। इसी प्रकार शुक्रवार को जोन पूर्व ग्राम बनाड़ के नवीन खसरों हेतु भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र बनाड़ जोधपुर तथा जोन पश्चिम ग्राम बागा खसरा संख्या 787, 536, 537, 540, 548, 549 एवं नवीन प्रस्तावित खसरे व ग्राम गैंवा खसरा संख्या 759 से 765, 768, 769/1 वगैरह व नवीन प्रस्तावित खसरों हेतु जेडीए कार्यालय प्रांगण में शिविर आयोजित होगा।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews