राष्ट्रीय एमएसएमई क्लस्टर आउटरीच कार्यक्रम आयोजित
बैंक ऑफ़ बड़ौदा का आयोजन
जोधपुर,राष्ट्रीय एमएसएमई क्लस्टर आउटरीच कार्यक्रम आयोजित। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में राष्ट्रीय एमएसएमई क्लस्टर आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन बेंगलुरु में किया गया।
यह भी पढ़ें – डांगियावास पुलिस ने पकड़े दो शातिर नकबजन
बैंक ऑफ़ बड़ौदा के संयोजन में जोधपुर केंद्र इस कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एवं केंद्रीय सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी से ऑनलाइन मोड से जुड़े। कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त मंत्री ने एमएसएमई उद्यमियों के साथ वीसी के माध्यम से संवाद किया।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एमएसएमई क्षेत्र में बैंकों की भूमिका की सराहना की। एमएस एमई की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया।
इस कार्यक्रम में केंद्रीय सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी ने भी बैंकों से आवश्यक सहयोग की अपील करते हुए एमएसएमई सेक्टर में चल रही नवीन पहलों से अवगत कराया।
केंद्रीय वित्त मंत्री और एमएसएमई उद्यमियों के बीच इस परस्पर संवाद कार्यक्रम में जोधपुर केंद्र पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा के कार्यपालक निदेशक लाल सिंह,बैंक के राजस्थान अंचल के महाप्रबंधक हर्षद कुमार सोलंकी,जोधपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रमुख विवेक सिंघल,सिडबी से महाप्रबंधक अशोक पांडे,पीएनबी से उपमहाप्रबंधक सुबोध कुमार सहित एमएसएमई उद्यमी ग्राहक भी उपस्थित थे।