Doordrishti News Logo

आरोपी का एसीपी कार्यालय पूर्व द्वारा पकड़ कर बिठाने के बाद फ्रॉडेस्ट के बारे में जानकारी मिली।

पुलिस उपायुक्त आलो क श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में बोरडी वाला बेरा मगरापूंजला निवासी प्रीतम सिंह उर्फ कालू पुत्र ब्रह्म सिंह गहलोत को गिरफ्तार किया गया है। 

10 अक्टूबर को एएसआई बाबूलाल,कांस्टेबल प्रकाश, रतनलाल ने गश्त में एसीपी कार्यालय पहुंच कर मामले का पता लगाया। तब जानकारी हुई कि पकड़ा गया आरोपी प्रीतम सिंह आदि मिलकर भारतीय मुद्रा को यूएसडीटी डॉलर में कनवर्ट कर विदेशों में पैसा भेजते है और सिंडिकेट सदस्य के रूप में काम कर रहे है।

अन्य आरोपियों के बारे में दी जानकारी :- 

पकड़े गए अभियुक्त प्रीतम सिंह ने मोबाइल फोन के जरिये अपने दोस्त अभिषेक उर्फ अभि गहलोत पुत्र शेरसिंह माली निवासी बड़ले के पास महामंदिर,संजय गहलोत पुत्र दिनेश गहलोत निवासी पुनीत नगर नयापुरा मन्डोर,नरेन्द्र दर्जी निवासी अशोक कोलोनी माता का थान जोधपुर के साथ मिलकर यूएसडिटी का अवैध कारोबार कर आम लोगों के साथ ठगी व धोखाधड़ी कर रुपयों का अवैध लाभ प्राप्त करना बताया। इन लोगों की तलाश में पुलिस की टीमें गई मगर वे हाथ नहीं लग पाए।

यह भी पढ़ें – दंपति व युवक पर आपत्तिजनक व्यवहार का आरोप,केस दर्ज

मोबाइल में मिली एप्लीकेशन से हुआ बड़े फ्रॉड का खुलासा :- 

पुलिस ने प्रीतम उर्फ कालू के पास में मिले मोबाइल को चेक किया तो पता लगा कि उसने अलग अलग नामों की पांच एप्लीकेशन डाउन लोड कर रखी है। जिसे खोले जाने पर पता लगा कि उसमें 51503.85 यूएसडीटी विदेशी करेन्सी मिली।

गेम एप से कॉइन उपलब्ध करवाते फिर करते बड़ी ठगी :- 

आरोपी प्रीतमसिंह उर्फ कालू के मोबाइल फोन में बिग डेडी कैसीनो, मुम्बई फन गेम आदि एप पाए गए, जिनके बारे में प्रीतम सिंह उर्फ कालू ने पुलिस को बताया कि इन एप के माध्यम से आईडी व कॉइन उपलब्ध करवा कर लोगों के रुपये दाव पर लगा कर अवैध रुप से जुआ खिलवा कर अवैध धन लाभ प्राप्त करता है। जुआ खेलने वाले लोगों को अवैध धन की हानि पहुंचाई जाती है।

यह भी पढ़ें – दो बाइक और एक्टिवा चोरी

उसके मोबाइल फोन की व्हाट्सएप चैटिंग का अवलोकन किया गया तो 1669 नाम से एक कॉन्टेक्ट में मो. नं. 8824917669 सेव मिला। जिसके बारे में प्रीतम सिंह उर्फ कालू को पूछने पर अपने अवैध धंधे में साझेदार अभि उर्फ अभिषेक गहलोत के होना बताया है। 

प्रीतम उर्फ कालू के मोबाईल में व्हाट्सअप्प का अवलोकन करने पर अभि उर्फ अभिषेक के मोबाईल नम्बरों पर की गई चैटिंग में विभिन्न बैंक खातों की डिटेल पायी गयी।

देश भर मेें दो दर्जन से ज्यादा बैंक खातों की मिली जानकारी :- 

आरोपी के मोबाइल की गहन पड़ताल के बाद मालूम हुआ कि उसके द्वारा देश भर में दो दर्जन से ज्यादा बैंक खातों में लेनदेन हो रखा है और साइबर सैल पर इस बारे में शिकायतें भी दर्ज हो रखी है।

कार की तलाशी में मिले पांच लाख रूपए :- 

पुलिस ने उसके साथ जब्त की गई कार की तलाशी ली तो उसमें से एक बैग में पांच लाख रूपए मिले। कार भी उसके नाम से निकली है। इसके अलावा बैग में कई बैंकों की चेकबुकें, पास बुकें और अन्य कार्डस भी बरामद हुए है।

12 साल में 12 प्रकरण है दर्ज :- 

आरोपी प्रीतम सिंह उर्फ कालू के विरुद्ध वर्ष 2008 से लेकर 2020 तक दर्ज आपराधिक मामलों का अवलोकन किया गया तो आरोपी प्रीतम सिंह उर्फ कालू के विरुद्ध आर्थिक अपराध सहित अन्य धारओं में कुल 12 प्रकरण अलग अलग थानों मन्डोर,मथानिया में दर्ज होने के साथ आरोप पत्र न्यायालय में पेश होना पाया गया।

Related posts:

कृषक-वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन

November 20, 2025

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025