सभी से मेरा विनम्र अनुरोध कि सभी अपने घर पर परिजन के साथ होली मनाएं,कोरोना महामारी पर सरकार की गाइड लाइन का अक्षरशः पालन करें। क्योंकि बीमारी में जिन लोगों ने अपनो को खोया है इसकी पीड़ा वही समझ सकते हैं। इसलिए कोरोना को हराने के लिए सोशल डिस्टेनसिंग से बड़ा कारगर कोई और उपाय हो ही नही सकता। सभी लोग राजी खुशी रहेंगे तो त्योहार हर वर्ष आते हैं, अगले वर्ष जमकर सामूहिक होली मनाइयेगा। आप सभी सुधि पाठकों को दूरदृष्टि न्यूज़ की ओर से होली की हार्दिक मंगलकामनाएं।