Doordrishti News Logo

5 दिवसीय भंडारे का समापन

निशुल्क मेडिकल की सुविधा जारी

जोधपुर,5 दिवसीय भंडारे का समापन।जेबीआर ग्रुप हटड़ियों का चौक जोधपुर की ओर से इंद्रोका रोड पर चल रहे 5 दिवसीय बाबा रामदेव भंडारे का सोमवार को समापन हुआ। सुबह की आरती के बाद बाबा के जातरुओं को चाय, कॉफी,बिस्कुट,पोहे का नाश्ता व भोजन करवा गया।

यह भी पढ़ें – आपसी विवाद में पीठ में मारा चाकू

ग्रुप सदस्य ने बताया कि ग्रुप के सभी 200 सदस्यों का सहयोग रहा। इस ग्रुप का यह आठवां भंडारा लगाया था। ग्रुप के सभी सदस्यों का सकल्प है कि हर साल बाबा के भक्त जन की सेवा करने के लिए तनमन से सेवा करेंगे। इस अवसर पर सभी दानदाताओं का विशेष आभार व्यक्त किया गया।