पुलिस ने पैदल गश्त की,346 संदिग्ध लोगों के फोटो मिलान
रामदेवरा मेला नजदीक
जोधपुर,पुलिस ने पैदल गश्त की, 346 संदिग्ध लोगों के फोटो मिलान। लोक देवता बाबा रामदेव मेले को देखते हुए पुलिस सक्रिय हो गई है। पुलिस द्वारा कमिश्नरेट के दोनों जिलों में प्रतिदिन विशेष अभियान चलाए जा रहे है। इसी के तहत समस्त थानों के द्वितीय अधिकारी द्वारा जाप्ते के साथ अपने-अपने क्षेत्र में रविवार शाम को सांयकालीन पैदल गश्त की गई।
यह भी पढ़ें – डॉ.प्रज्ञा नई दिल्ली आकाशवाणी के समाचारसेवा प्रभाग की महानिदेशक
पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह के निर्देश पर एसीपी पूर्व,पश्चिम, सेंट्रल,मंडोर, प्रतापनगर,बोरानाडा ने सर्कल के सभी थानों के सब इंस्पेक्टर की देखरेख में स्टाफ के साथ पैदल गश्त के लिए टीमें रवाना की गई। अभियान के तहत शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध 185 एमवी एक्ट में 29 चालान, राजकोप ऐप पर 346 संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान के लिए फोटो मिलान किया गया।
इसमें 209 व्यक्तियों का पर्चा बी भरा गया। कुल 294 संदिग्ध वाहनों की चैकिंग की गई। इसमें आठ काला शीशा लगे वाहन,पांच बिना नंबरी वाहन व 11 बंपर लगे वाहनों के विरुद्ध एमवी एक्ट में कार्रवाई करने के साथ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।