महिला से दुष्कर्म,बदनाम करने का आरोप

जोधपुर,महिला से दुष्कर्म,बदनाम करने का आरोप। एक महिला ने दो साल पहले दुष्कर्म करने और बाद में बदनाम करने की धमकिया देकर देह और आर्थिक शोषण व मारपीट करने का मुकदमा लूणी थाने में दर्ज कराया।

यह भी पढ़ें – घर से निकले युवक का शव गगाड़ी पंपिंग स्टेशन पर मिला

थाने में दी रिपोर्ट में एक महिला ने बताया कि धुंधाड़ा निवासी एक व्यक्ति ने उसके साथ दो साल पहले दुष्कर्म किया। इस दौरान बनाए वीडियो व फोटो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर आरोपी उसको दो साल से परेशान कर रहा था। आरोपी ने उसको साथ कई बार अश्लील हरकतें भी की और विरोध करने पर मारपीट करने के साथ बदनाम करने की धमकियां भी दे रहा है।