Doordrishti News Logo

पोस्टर, निबन्ध एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता से दिया जागरूकता का संदेश

जोधपुर, मौलाना आजाद विश्वविद्यालय के जनस्वास्थ्य संकाय (जेएसपीएच) एवं माई खदीजा इन्स्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग साइन्सेज के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को वर्ल्ड टीबी डे के मौके पर ‘अवेयरनेस सेमीनार‘ का आयोजन किया गया।

Awareness seminar organized on World TB Day

क्लिंटन हैल्थ एक्सेस इनिशियेटिव (सीएचएआई) के ज्यांट एफ्र्ट्स फाॅर एलीमिनेशन फाॅर ट्यूबरक्लोसिस (जीत) प्रोजेक्ट जोधपुर रीजन के प्रोग्राम मैनेजर शुभम राय ने बताया कि जब से जीत कार्यक्रम की शुरूआत हुई है तब से जोधपुर में क्षय रोग के चिन्हित रोगियों की संख्या 600 से बढ़कर 3000 हो गई है। उन्होंने सरकार की ओर से चलाये जा रहे क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।

Awareness seminar organized on World TB Day

क्षय रोग विशेषज्ञ डाॅ कैलाश आसेरी ने मुख्य रूप से टीबी रोग के लक्षण, बचाव व निदान के बारे में बताया। पब्ल्कि हैल्थ के एमपीएच के प्रथम वर्ष की विद्यार्थी डाॅ भव्या गहलोत, डाॅ स्वाति सिहाग और निशा भाटी ने भी पाॅवरपाॅइन्ट प्रजेक्टेशन से अपने-अपने विचार व्यक्त किये।

मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के सीईओ मोहम्मद अतीक ने कहा कि हम आज एक संकल्प लें कि हम टीबी जैसी बीमारी को समाप्त करने के लिए बिना भेदभाव, एकजुट होकर वर्ष भर जन-जागरूकता के कार्य करते रहेगें। जनस्वास्थ्य विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ भावना सती ने टीबी के इलाज में पौष्टिक आहार की महत्त्ता पर प्रकाश डालते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

पब्लिक हैल्थ विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ कन्दर्प माथुर ने सोशल मीडिया के जरिये ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैलाने के संदेश के साथ कार्यक्रम का समापन किया। नर्सिंग प्राचार्य डाॅ जितेन्द्र खत्री ने बताया कि विश्व क्षय दिवस के अवसर पर नर्सिंग विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की।

जिसमें पोस्टर में नर्सिंग छात्र मुतस्सिर, साक्षी, सायमा व निबन्ध में जोगेश्वर सैन, मुस्कान, फरीया मोदी क्रमशः पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अशफाक, जितेन्द्र, अजरा चौहान, अजरा खानम, सौरभ की टीम ए प्रथम स्थान व हीना, साक्षी, कुलदीप, नाहिदा, अलवीरा की टीम ई द्वितीय स्थान पर रही।

निर्णायक की भूमिका अनुमोल सेबसटियन, सुनिता चौधरी, सुखवीर पाल कौर, जाॅयसी एस जाॅय, सुशील चौधरी ने निभाई। समारोह में सोसायटी सदस्य हाजी मोहम्मद इस्हाक सहित नर्सिंग काॅलेज के समस्त शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। संचालन प्रिया श्रीवास्तव माथुर ने किया।