Doordrishti News Logo

रीट में दी थी दूसरे परीक्षार्थी की जगह परीक्षा,अब पकड़ा

राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के प्रकरण में वांछित टॉप 10 आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर,रीट में दी थी दूसरे परीक्षार्थी की जगह परीक्षा,अब पकड़ा। रीट परीक्षा में दूसरे परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देने के आरोपी को बनाड़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के प्रकरण में वांछित टॉप 10 आरोपियों में शामिल है।

यह भी पढ़ें – सैनिक के मकान में चोरों ने लगाई सैेंध,छुट्टियों पर घर आया तो लगा पता

बनाड़ थानाधिकारी प्रेमदान रतनू ने बताया कि सांचौर थानान्तर्गत पुर निवासी महिपालसिंह पुत्र बाबूलाल विश्नोई को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम प्रकरण में वांछित टॉप 10 अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था।

टीम में एएसआई बींजाराम, कांस्टेबल ओमप्रकाश व सूरजाराम शामिल थे। टीम ने राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के महत्वपूर्ण आपराधिक प्रकरण होने पर वांछित अपराधी महिपालसिंह को दस्तयाब किया। आरोपी महिपाल सिंह ने रीट परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग कर अन्य विद्यार्थी के स्थान पर परीक्षा देने के संबंध में पूछताछ की जा रही है।