समाज सेवी विष्णुचन्द्र प्रजापत को भारतश्री सम्मान

जोधपुर,समाज सेवी विष्णुचन्द्र प्रजापत को भारतश्री सम्मान। 40 वर्षो से अधिक समय से मानव मात्र की सेवा में समर्पित रहने वाले समाज सेवी विष्णुचन्द्र प्रजापत को इन्दोर में भारतश्री सम्मान 11 अगस्त को दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें – महिला और युवक ने फंदा लगाकर दी जान

मानव सेवा में सदैव समृर्पित रहने वाले जोधपुर के समाज सेवी विष्णुचन्द्र प्रजापत का भारतश्री सम्मान के लिए चयन हुआ है। गौरव भारत फाउण्डेसन द्वारा भारत के प्रत्येक प्रान्त से विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कार्य के लिए व्यक्तियों का सम्मान किया जाता है राजस्थान के एक मात्र विष्णुचन्द्र प्रजापत को इन्दोर के फाईव स्टार होटल मेरोटेन में 11 अस्गत को भारत श्री सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

प्रजापतु नि:शुल्क सामूहिक विवाह, बच्चों की शिक्षा,भारतीय कला संस्कृति पर्यटन,भोगीशैल परिक्रमा यात्रा का आयोजन संचालन, लावारिश शवों का अन्तिम संस्कार, अस्थियों का गंगा में विशर्जन, सामाजिक कुरितियों के विरूद्ध आवाज उठाना,द्विव्यांग एवं सामाजिक सुरक्षा पेशन सहीत विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य में समृर्पित रहते है ।

प्रजापत वर्तमान समय में वेलकम जोधपुर कल्चरल डवलपमेन्ट सोसायटी अध्यक्ष,प्रजापत समाज नया बास अध्यक्ष,हिन्दू सेवा मण्डल प्रधानमंत्री,प्रजापति कुम्हार समाज संस्थान जोधपुर महानगर महामंत्री, श्रीयादेमाता जयन्ती महोत्सव के संस्थापक महामंत्री,भोगीशैल परिक्रमा यात्रा आयोजन सचिव,वीर दुर्गादास राठौड स्मृति समिति सदस्य, बाबा रामदेव मेला कोर कमेटी सदस्य,टाउन वेण्टीग नगर निगम सदस्य,कई पदों पर रहते हुए सेवा कार्य करते आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें – मजदूरी के लिए निकला युवक लापता

समाजसेवी विष्णु प्रजापत को अब तक वीर दुर्गादास राठौड लाईफ टाईम अचीवमेनट समान-2023, नेशनल आईकॉन सम्मान-2023, इण्डियन अचीवरर्स सम्मान-2023, अम्बेडकर फैलोसिप सम्मान-2022, राजस्थान गौरव सम्मान-2023, जिला प्रशासन द्वारा छ बार,नगर निगम जोधपुर द्वारा पांच बार, कोरोना योद्धा सम्मान,फस्ट इण्डिया न्याूज चैनल सम्मान,देवस्थान विभाग,महिला बाल कल्याण विभाग,सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग सहीत विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा समय समय पर सम्मानित किया गया।

Related posts: