जोधपुर, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष एवं स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्ष गांठ के आयोजनों की श्रृंखला में मंगलवार को शहीद दिवस के अवसर पर अंहिसा यात्रा रैली को गांधी शांति प्रतिष्ठान से अपर जिला कलक्टर सिटी सत्यवीर यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली में स्काउट-गाइड की छात्र-छात्राएं, व युवा संगठन ‘वंदे मातरम, वीर भगत सिंह जिन्दाबाद, भारत माता की जय‘ के उद्धघोष के साथ शहीद भगत सिंह के संदेशों की लिखी तख्तियां हाथों में लेकर चल रहे थे।
रैली में सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय जोधपुर द्वारा कोरोना रोकथाम जागरूकता पेम्पलेट का भी वितरण भी किया गया।अंहिसा यात्रा रैली गांधी शांति प्रतिष्ठान से शहीद स्मारक पहुंची। शहीद स्मारक पहुंचकर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित की गई तथा शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण किया गया।
दीपक जलाकर दीप माला भी बनाई गई। इस अवसर पर एडीएम सिटी ने कहा कि आजादी का अमृत उत्सव मनाया जा रहा है जो गांधीजी की दाण्डी यात्रा की जयंती से शुरू किया गया है। इसी क्रम में 23 मार्च को शहीद दिवस पर अंहिसा रैली यात्रा का आयोजन करने के साथ ही शहीदों की याद में श्रृंदाजलि अर्पित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक डाॅ अजय त्रिवेदी ने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप प्रदेश भर में इस तरह के आयोजन किए जा रहे हैं, जिसके तहत जोधपुर में भी अंहिसा यात्रा रैली का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम में गांधी शांति प्रतिष्ठान के सचिव शरद जैन, एडीओ रफीक खान, गांधी दर्शन समिति के ब्लॉक समन्वयक, वीरेंद्र माथुर ओंकार सिंह, भगवान सिंह, महेश नाथ, दौलत सिंह सांखला, कैलाश गुर्जर, शहज़ाद खान के साथ विभिन्न अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।
- यह खबर पढें – भगत सिंह राजगुरु सुखदेव को समर्पित देशभक्ति गीत संध्या सम्पन्न
- – पुलिस कांस्टेबल की कायलाना में डूबने से मृत्यु