डॉ.पीसी व्यास का किया अभिनंदन

श्रीमाली ब्राह्मण समाज के आरोग्य भवन में हुआ आयोजन

जोधपुर,डॉ.पीसी व्यास का किया अभिनंदन। राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय जयपुर के एकेडमिक कौंसिल के सदस्य के रूप में डाॅ पीसी व्यास को मनोनित किए जाने के उपलक्ष में उनका अभिनंदन किया गया। शनिवार को एम्स रोड 11वी गली स्थित श्रीमाली ब्राह्मण समाज के आरोग्य भवन में डॉ पीसी व्यास का अभिनंदन किया गया।

यह भी पढ़ें – दलाई लामा का 89 वां जन्मदिन मनाया

ओम प्रकाश व्यास ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ माँ महालक्ष्मी के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर विधि विधान से पूजन किया गया। राजेन्द्र दवे डीटीओ ने बताया कि अभिनंदन समारोह में डॉ. पीसी व्यास व बीकानेर के राज्यपाल अवार्डेड आर्टिस्ट शिवविजय श्रीमाली का समाज सेवी सत्यनारायण बोहरा (सत्तु भाई),राजेन्द्र दवे,महेन्द्र बोहरा अध्यक्ष श्रीमाली ब्राह्मण समाज महानगर जोधपुर,कांतिलाल ओझा, ओमप्रकाश व्यास,प्रकाश शर्मा, कैलाश त्रिवेदी,महेश ओझा,नरेन्द्र लाल त्रिवेदी,विक्रान्त दवे, पूर्णेन्दु दवे, डॉ.आरपी जोशी,अर्जुन जोशी,भंवर लाल व्यास,पुखराज दवे,यश श्रीमाली,सुरेन्द्र कुमार दवे,भानु प्रताप बोहरा, दिनेश दवे द्वारा माल्यार्पण कर साफा पहनाकर पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनन्दन किया। रेणु दवे, राजकुमारी दवे,रेखा श्रीमाली,लक्षिता श्रीमाली ने भी पुष्प गुच्छ भेंट कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।